शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानों का दौर जारी है। एक तरफ कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर 144 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं अब दूसरी सूची का इंतजार किया जा रहा है। चुनाव लड़ने के सवाल पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं है। साथ ही कांग्रेस के सपा के साथ गठबंधन को लेकर भी बयानबजी आनी शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ ने सपा के साथ चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कहा-  बीजेपी को हराने के लिए अखलेश यादव साथ हैं। मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं। 

बीजेपी को हारने में अखिलेश साथ 

कमलनाथ ने आगे कहा कि हम चाहते है समाजवादी पार्टी हमारा साथ दें। गठबंधन के साथ स्थानीय परिस्थिति भी देखनी पड़ती है। हमारे कई उम्मीदवार सपा के चिन्ह पर लड़ना नहीं चाहते हैं। मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं कि उनका उदेश्य बिल्कुल बीजेपी को हराने का है। उन्होंने मुझसे कहा है कि हम मिलकर हराना चाहते हैं। लेकिन हमें भी वहां की स्थानीय स्थिति देखनी है। इसमें भी कई पेंच फंस जाता है। सपा कह दे कि हम आप के प्रत्याशी को वहां से टिकट दे दें। तो वह कहता है कि सपा के चिन्ह से चुनाव नहीं लडूंगा। ये प्रैक्टिकल बातें होती हैं। छिंदवाड़ा में टिकटों की घोषणा पर उन्होंने कहा कि वहां की घोषणा नकुल करेंगे। पहले वहां की जनता करेगी फिर दिल्ली। 

चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं 

सीएम शिवराज ने चुनाव लड़ने पर कहा कि मैं पहले भी लड़ा हूं। सब कहते थे कि आप चुनाव लड़िये, लगेगा कि आप भाग गए। मैंने कहा लड़ लेते हैं। मुझे चुनाव लड़ने का न कोई शौक है न कोई डर था।  

बुधनी में कलाकार वर्सेस कलाकार 

कमलनाथ ने बुधनी की लड़ाई पर कहा कि वहां कलाकार वर्सेज कलाकार है। दोनों के बीच डिबेट हो तो मजा आ जाएगा। इसमें पता चला जाएगा कि कौन बड़ा कलाकार है। कमलनाथ ने चुटीले अंदाज में कहा कि इसमें शिवराज सिंह चौहान हमारे विक्रम मस्ताल को हरा देंगे कि वह इतने बड़े कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज को बीजेपी  क्यों नहीं करती? बीजेपी शरमा रही है या घबरा रही है? 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus