![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राकेश चतर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर हमला बोला है। सिख समाज से बात करने और एकतरफा समर्थन देने के लिए भोपाल आया हूं। साल 1980 से 1097 तक पंजाब में सिखों को मरवाया गया। एक लाख सिख मारे गए। 30 हजार लाश ऐसी थी जिनका अता पता नहीं था।
20 हजार लोगों के गले में टायर डालकर आग लगा दी गई थी। हमारे कातिलों को कांग्रेस साथ बिठाकर हमें चिढ़ाती थी, पीएम
मोदी ने ऐसे लोगों को ठिकाने लगाया है।
मोदी सरकार में सिख समाज का एकतरफा वोट जाना चाहिए
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पहले बाबर, अकबर, औरंगजेब का इतिहास पढ़ा जाता था। मोदी ने गुरु गोविंद सिंह सहित अन्य सिख समाज के लोगों का इतिहास पढ़वाना शुरु किया है। मोदी की सरकार में सिख समाज का एकतरफा वोट जाना चाहिए में यही चाहता हूं। कांग्रेस के लोग राम का नाम भी तब जपते हैं, जब पराया माल अपना करना होता है। कर्नाटक की सरकार ने मंदिरों में टैक्स लगाया है। विरासत टैक्ट लगाकर आपके आधे पैसे छीन लिए जाएंगे। सिरसा ने कहा कि सिख समाज से बात करने और एकतरफा समर्थन देने के लिए भोपाल आया हूं। साल 1984 के कातिलों में कमलनाथ का बड़ा हाथ रहा है। सिखों को जिंदा जलाया गया। कमलनाथ के साथ ऐसे लोग थे जो छिंदवाड़ा के थे। कहा कि-पता भी कमलनाथ के निवास का था।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-30-at-11.45.58-AM-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read more: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक