शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगते ही सोशल मीडिया पर नेताओं को लेकर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर मंगलवार को एक पोस्ट की गई, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) की फोटो के साथ लिखा था- ‘मामा का श्राद्ध’… श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट (ticket)। इस ट्वीट के बाद सबसे पहले बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने हमला बोला। फिर शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर पलटवार किया है।
उन्होंने लिखा- प्रिय शिवराज जी, ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए।
बिना किसी तथ्य के कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाना राजनीति का निचला स्तर है। सहानुभूति हासिल करने के लिए झूठा दुष्प्रचार करना नैतिकता नहीं है।
श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक