शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। पार्टी ने यहां 29 की 29 सीटों पर जीत हासिल की। पूर्व सीएम कमलनाथ का किला छिंदवाड़ा भी ढह गया। यहां नकुलनाथ की करारी हार हुई। बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया।
Election Results 2024 : मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट, जानिए किसने कहां से जीता चुनाव
वहीं एक दिवसीय दौरे पर आज छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हवाई पट्टी पर कहा कि जनता का जो आदेश है वह हमें स्वीकार है। साथ ही नकुलनाथ द्वारा EVM की शिकायत किए जाने पर उन्होंने कहा कि अब जो होना है वह हो चुका है। उस बात का कोई मतलब नहीं।छिंदवाड़ा के लोगों को मिलने वाली कमलनाथ की सेवाओं पर उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसे जारी रखेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस के साथ शुरु होगा सरकार का जल गंगा संवर्धन अभियान, प्रहलाद पटेल बोले- हर साल नर्मदा किनारे लगाए जाएंगे 10 हजार पेड़
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से इस बार जनता ने BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में वोट किया। उन्हें 6,44,738 से ज्यादा वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ को 5,31,120 वोट मिले। इस तरह नकुलनाथ की 1,13,618 वोटों के अंतर से हार गए।
मतगणना के दूसरे दिन छिंदवाड़ा दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बैठक में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरा और आपका 45 सालों का पारिवारिक संबंध है और यह संबंध हमेशा बना रहेगा। नतीजे चाहे जो भी रहे हो हमारे संबंध हमेशा बने रहेंगे । हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और छिंदवाड़ा में कांग्रेस को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
नकुलनाथ ने कही यह बात
कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने भी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के इतिहास में आप लोगों ने ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा होगा। यह तो केवल एक पद है हमारे आपके तो 45 साल का रिश्ता है। मैं हमेशा कहता हूं कि यह राजनीतिक रिश्ता नहीं है पारिवारिक रिश्ता है । नतीजा कुछ भी आए हम नतीजे का एनालिसिस करेंगे।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि केवल एक सीट की बात नहीं है इतनी लंबी हार हुई है यह सोचने की बात है। परंतु देश में हमारे अच्छे परिणाम आए हैं जो मोदी जी कहते थे 300 पार 400 पार उनकी केवल 240 सीट आई है। हमारे गठबंधन की अच्छी सीट आई है अब यह आने वाली राजनीति को एक नई दिशा देगी। इंडिया गठबंधन द्वारा सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा अभी तो इनका गठबंधन है गठबंधन से यदि कोई हटता है तो फिर सोचा जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक