शब्बीर अहमद, भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि अबकी बार महंगाई से राहत का नारा देने वाली मोदी सरकार में जनता का जीना दूभर हो गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों, खाद्य पदार्थों की कीमतों में मूल्यवृद्धि से खुदरा महंगाई दर मई में उच्चतम स्तर 6.3 फ़ीसदी पर पहुंच गई है. वहीं थोक महंगाई दर 12.94 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. ईधन और बिजली की महंगाई बढ़कर मई में 11.58 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा दाल की कीमतों में यह बढ़कर 9.39 प्रतिशत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें ः नकली कोरोना जांच घोटाला में कांग्रेस कोर्ट जाने की तैयारी में, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा- ये महा घोटाला है
अबकी मार महंगाई से राहत वाली सरकार का नारा देने वाली मोदी सरकार में पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतो , खाद्य पदार्थों की क़ीमतों में मूल्यवृद्धि से खुदरा महँगाई दर मई में उच्चतम स्तर 6.3 फ़ीसदी पर पहुँच गयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 15, 2021
कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि इस महंगाई में जनता का जीना दूभर हो गया है. क्या यही अच्छे दिन हैं, महंगाई कम का नारा भी जुमला साबित हुआ.
वही थोक महँगाई दर 12.94% के रिकोर्ड स्तर पर पहुँच गयी है।ईंधन और बिजली की महँगाई बढ़कर मई में 11.58% हो गयी है , वही दाल की क़ीमतो में यह बढ़कर 9.39% हो गयी है ?
जनता का जीना दूभर हो गया है।
क्या यही अच्छे दिन है , महँगाई कम का नारा भी जुमला साबित हुआ ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 15, 2021
गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ बीते 11 जून को पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई बार महंगाई को लेकर केंद्र सरका को घेर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में जनता पर अतिरिक्त कर का भार नहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होंगी या फिर.. ? जानिये वित्त मंत्री ने क्या कहा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक