शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को अब एक महीने से भी कम का समय शेष बचा है। लेकिन इस बीच नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज के एक बयान पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर ट्वीट करते हुए सीएम पर निशाना साधा है।  

सत्ता के लिए तंत्र साधना! कमलनाथ को सीएम बनाने चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर हो रहा विशेष अनुष्ठान

कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी, कांग्रेस में इतना लोकतंत्र है कि हम आपस में हंसी मजाक कर लेते हैं। आपको हमारी फिक्र करने की बहुत जरूरत नहीं है। लेकिन आपकी पार्टी में तो हाल यह है कि कोई आपका नामलेवा भी नहीं है। आपने ऐसे कौन से कर्म किए हैं कि आपकी पार्टी को आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने में शर्म आ रही है। 

लाड़ली बहनों से बोले CM शिवराज: 10 तारीख को खाते में आएंगे पैसे, कांग्रेस आई तो बंद हो जाएंगी योजनाएं   

कमलनाथ ने आगे लिखा जरा सावधानी से काम लीजिए। दिल्ली वाला इंजन आपके भोपाल के इंजन को पटरी से उतारने के लिए कमर कस चुका है। जैसे आपने स्मार्ट पार्क में बिना पटरी वाला मेट्रो का डिब्बा रखा है, भोपाल के इंजन का भी वही हाल होने वाला है। जो सफर के नहीं, नुमाइश के काम आएगा।

सीएम शिवराज ने कही थी ये बात  

दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले टिकट वितरण को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच नोंकझोंक सामने आई थी। इस पर कमलनाथ ने हंसी मजाक करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह से मेरे पारिवारिक रिश्ते है। मैंने इनको अपने लिए गाली खानी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है। इस पर सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कमलनाथ ने खुद खुलासा किया कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दे रखी है जो अभी तक वैलिड है। कमलनाथ जी ऐसा काम ही क्यों करते हो कि गाली खाना पड़े। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus