कपिल शर्मा, हरदा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार से स्थानीय नेहरू स्टेडियम में खेलों के महाकुंभ कमल युवा खेल महोत्सव होगा। शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया करेंगे। इसके पहले शहर में 2500 खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा।

कमल स्पोर्ट्स क्लब हरदा के अध्यक्ष संदीप पटेल ने स्थानीय नेहरू स्टेडियम में प्रेसवार्ता में बताया कि कमल स्पोर्ट्स क्लब हरदा एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले कमल युवा खेल महोत्सव में 28 खेल जिला स्तर पर आयोजित हो रहे हैं। जिसमें ओलंपिक नियमों और मापदंडों के अनुसार बच्चों को खेल खिलाए जाएंगे। 25 दिसंबर को शहर में जिले के खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जायेगा जो नारमदेव धर्मशाला खेडीपुरा से चलकर शहर के घंटाघर चाडंक चौराहा, गणेश मंदिर टांक चौराहा, डूडी निवास, महाराणा चौक होते हुए खेल मैदान नेहरु स्टेडियम पहुचेंगी।

उन्होंने बताया कि शनिवार से इस खेल महोत्सव का शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद डीडी उइके, टिमरनी विधायक संजय शाह द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात 26 दिसंबर को हैंडबॉल, फुटबॉल, वालीबॉल। 1 जनवरी को रस्साकसी का आफिशियल मैंच आयोजित किया जाएगा। 2 जनवरी को पुन: फुटबॉल, बालिका टेबल टेनिस, खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी स्पर्धा आयोजित की जाएगी। 5 जनवरी से एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला, भाला, और चकरी फेंक आयोजित की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus