अंबिकापुर. सरगुजा के बीजेपी सांसद कमलभान का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें सासंद कथित रुप से एक कार्यकर्ता को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देते सुने जा सकते हैं. ऑडियो के मुताबिक ये बातचीत सांसद कमलभान और बीजेपी कार्यकर्ता ललित गोयल के बीच है. ऑडियो के मुताबिक सांसद महोदय जिस शख्स के साथ गालीगलौज कर रहे हैं. वो ललित गोयल है. बिश्रामपुर का बीजेपी नेता है. जिसने कमलभान का प्रचार किया था.

ऑडियो के मुताबिक ललित गोयल के  व्हाट्सअप मैसेज से सासंद कमलभान नाराज़ हो गए. आरोप है कि ललित ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है. कमलभान की इमेज खराब करने की कोशिश की है. सांसद उस शख्स का नाम बता रहे हैं जिसको ललित ने मैसेज किया है.

ऑडियो के मुताबिक सांसद ललित को जूता मारने की धमकी दे रहे हैं. अपने बेटे द्वारा उसे जूते से पिटवाने की बात कर रहे हैं.

ललित गोयल ने स्वीकार किया है. सांसद का कहना है कि वो जब संसद सत्र के दौरान दिल्ली में थे. तब ललित गोयल ने उनके बारे में दुष्प्रचार किया कि वो अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं है.

ललित इस ऑडियो में सांसद से माफी मांगता है. उनसे गुस्सा थूकने को कहता है. लेकिन सासंद का पारा इतना ऊपर था कि उन्होंने अपने परिजनों के ज़रिए उसे पिटवाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए आरोप लगाया कि ललित की नजर मेंआदिवासियों की कोई इज़्जत नहीं है. इसलिए वो प्रदेश के बाकी नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं कहता.

बातचीत में जब ललित कहता है कि मुझे गोली मार दो तो सांसद ने कहा कि वो गोली नहीं मारेंगे जूता मारेंगे. उन्होंने कहा कि उनका बेटा उसे नहीं छोड़ेगा. सांसद ने पूछा कि क्या कमलभान को बेवकूफ समझते हो. इसलिए वार कर रहा है. कमलभान बातों बातों में पार्टी को अलग रखकर ललित के खिलाफ जंग का ऐलान करते हैं. वो कहते हैं कि अब उनका परिवार उससे लडे़गा.

 

इस बातचीत पर जब ललित गोयल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के आलाकमान को घटना बता दी है. अब उन्हें इंसाफ का इंतज़ार है. उनका कहना है कि वो फिलहाल इस मसले पर कुछ नहीं कहेंगे. वो इस घटना से बहुत आहत हैं.

इस मसले को लेकर सांसद कमलभान से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनके नेटवर्क एरिया में न होने की वजह से उनसे बात नहीं हो पाई.

ऑडियो में गाली-गलौज की वजह से उसे नहीं डाल रहे हैं. देखिए इस घटना पर बीजेपी कार्यकर्ता ललित गोयल ने क्या कहा

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Pvx5tW_oTIg[/embedyt]