दिल्ली। मध्यप्रदेश में सत्ता कांग्रेस के हाथ से निकलकर भाजपा के हाथ में चली गई है। इसे लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार इस वजह से नहीं बचा पाए क्योंकि पार्टी के बड़े नेता हमको आखिर तक झूठा भरोसा दिलाते रहे कि पार्टी के कुछ विधायक साथ छोड़कर और कहीं नहीं जाएंगे। मैं उन पर भरोसा करता रहा और नतीजतन सरकार हमारे हाथ से चली गई।
कमलनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारे नेताओं ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था लेकिन राजनीतिक हालात को आंकने में उनसे गलती हुई और स्थिति की ठीक समझ नहीं होने की वजह से ऐसा हुआ। कमलनाथ ने कहा कि हमारे नेताओं ने महसूस किया कि कुछ विधायक जो दिन में तीन बार उनसे बात कर रहे थे, वो कभी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे लेकिन उन्होंने हमको धोखा दे दिया। कमलनाथ ने उम्मीद जताई कि उपचुनाव में पार्टी तगड़ी जीत हासिल कर फिर से राज्य की सत्ता में आएगी।