![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के शिक्षा के मंदिर से दो वीडियो सामने आए हैं। पहला जिसमें स्कूल परिसर में ‘ए, कमरिया अइठे लागी हो’ भोजपुरी गानें की धुन पर युवक-युवती थिरकते नजर आ रहे। वहीं दूसरे वीडियो में शराब के नशें में एक शिक्षक स्कूल में बच्चों को गलियां देते हुए नजर आ रहे।
जिले के सरकारी स्कूलों से इस तरह की तस्वीरें पहली बार सामने नहीं आई है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन हालात आज भी जस के तश ही बने हुए है। शायद यही वजह है कि सक्षम लोग सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने से परहेज करतें हैं। वायरल हो रहा पहला वीडियो शासकीय माध्यमिक कन्या शाला लिधोरा का है। जहां ‘ए, कमरिया अइठे लागी हो’ भोजपुरी गानें की धुन पर युवक-युवती थिरकते नजर आ रहे।
महा-कुंभ Vs महा-जाम: PCC चीफ जीतू ने सोशल मीडिया पर लिखा- MP-UP के बीच अराजकता का डबल-इंजन
छात्र-छात्राओं को गलियां देते शिक्षक का वीडियो वायरल
तो दूसरा पलेरा विकास खंड के पतारे गांव के प्राथमिक शासकीय स्कूल का बताया जा रहा है। जिसमें शराब के नशें में एक शिक्षक स्कूल में छात्र-छात्राओं को गलियां देते हुए नजर आ रहे। पठारी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजकुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया। वहीं दूसरे मामले में कन्या माध्यमिक शाला लिधोरा के प्रभारी हेडमास्टर का कहना है कि, यह वायरल वीडियो हमारे विद्यालय का नहीं है। जबकि वायरल वीडिओ में उनकी इस बचकानी बचाव की पोल इस बात से ही खुल जाती है की वीडियो में साउंड सिस्टम पर गाना बजते, स्कूल परिसर में नाचते युवक युवती के ठीक पीछे स्कूल का नाम स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अपनी सफाई में स्कूल के प्रभारी यह अवश्य स्वीकार कर रहे है कि 26 जनवरी के कार्यक्रम के बाद किसी ने शरारतन यह हरक़त की हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें