लखनऊ. कामिल अब्बास ने कुंवर त्रिपाठी होने का दावा कर युवती से फेसबुक पर दोस्ती की. बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने युवती के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा. अयोध्या में सरयू घाट के पास दोनों ने शादी कर ली, लेकिन आरोपी युवती को अपने घर नहीं ले गया.
इस बीच कामिल उर्फ कुंवर ने युवती से मोबाइल फोन, जेवर और रुपये छीन लिए. आरोपी का व्यवहार बदलते देख युवती को संदेह हुआ. उसने छानबीन शुरू की तो कुंवर त्रिपाठी के कामिल अब्बास होने का पता चला. सच्चाई सामने आने पर युवती ने विरोध दर्ज कराया. इस पर आरोपी ने युवती को भी धर्म बदलने के लिए विवश करने का प्रयास किया. पीड़िता ने सैरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
शादी की बात कहने के बाद परिवार से भी मिलाया सैरपुर निवासी 28 वर्षीय युवती के अनुसार फेसबुक पर उसे कुंवर त्रिपाठी नाम की आईडी से फ्रैंड रिक्वेस्ट आई थी. जिसे उसने स्वीकार कर ली. चैटिंग होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को नम्बर दिए थे. पीड़िता के मुताबिक मई में कुंवर त्रिपाठी उर्फ कामिल अब्बास ने शादी करने का प्रस्ताव रखा. युवती के हामी भरने पर उसने परिवार से मुलाकात कराई. इस कारण युवती भरोसा कर बैठी. मई में कुंवर त्रिपाठी ने फोन कर बताया कि वह अयोध्या जा रहा है. तुम भी मेरे साथ अयोध्या चलो. कुंवर के कहने पर युवती जाने को तैयार हो गई. पीड़िता के मुताबिक अयोध्या पहुंचने के बाद सरयू घाट के करीब एक मंदिर में दोनों ने हिन्दू रीति से विवाह कर लिया. इसके बाद वह लोग घर लौट आए.
आरोपी बोला, परिवार को अभी मत बताना
पीड़िता के मुताबिक अयोध्या से लौटते वक्त कुंवर त्रिपाठी ने बताया कि घर में कुछ काम चल रहा है. इसलिए अभी वह युवती को घर नहीं ले जाएगा. ऐसे में युवती को अपने घर में ही रहना होगा. आरोपी ने युवती पर दबाव डाला था कि वह शादी की बात किसी को न बताए. एक बार घर का काम पूरा होने के बाद सबको शादी के बारे में बता दिया जाएगा. कुंवर त्रिपाठी पर विश्वास कर युवती के उसके कहे मुताबिक शांत रही. इस बीच आरोपी ने कई बार युवती से आर्थिक परेशानी में फंसे होने का हवाला देते हुए रुपये मांगे. पीड़िता के अनुसार कुंवर ने फोन पर बात करना भी लगभग बंद कर दिया था. इस कारण से उसने कुंवर के बारे में छानबीन करना शुरू किया तो परिचितों से जानकारी मिली की कुंवर त्रिपाठी का असली नाम कामिल अब्बास है. इस दौरान ही आरोपी ने युवती से मोबाइल फोन, जेवर और 25 हजार रुपये छीन लिए. पीड़िता के मुताबिक कामिल अब्बास ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी डाला है. इंस्पेक्टर सैरपुर अख्तियार अहमद अंसारी के अनुसार पीड़तिा की तहरीर पर कामलि अब्बास उर्फ कुंवर त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2 हजार करोड़ सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास एंव उद्घाटन
- Delhi Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, AAP का थामा हाथ
- IND vs ENG T20I Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! स्टार गेंदबाज की लंबे समय बाद वापसी
- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…