नई दिल्ली। अमेरिकी चुनाव में डमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने मंगलवार को कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. डेमोक्रेट्स पार्टी के इस फैसले से अमेरिका में निवासरत भारतीय समुदाय गदगद है. जो बाइडेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कमला हैरिस को इस जंग में अपना साथी बनाकर वह काफी खुश हैं, उनकी गिनती देश के सबसे अच्छे सीनेटर में होती है. मैंने इनके साथ काफी लंबे वक्त तक काम किया है, उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए शानदार काम किया और भविष्य को तैयार किया है.

जो बाइडेन ने ट्वीट में कहा कि जब कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं, तब से मैंने उनको काम करते हुए देखा है. मैंने खुद देखा है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, काम करने वाले लोगों की मदद की और महिलाओं-बच्चों को शोषण से बचाया. मैं उस समय भी गर्व महसूस करता था और आज भी गर्व महसूस कर रहा हूं जब वो इस अभियान में मेरी सहयोगी होंगी.

इसे भी पढ़े-BREAKING : सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, मौके से हथियार भी बरामद

ऐलान के बाद कमला हैरिस ने भी ट्वीट कर पार्टी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि जो बिडेन लोगों को जोड़ने वाले इंसान हैं और अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने यही किया है. मुझे खुशी है कि मैं उनकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हूं और वो जो भी कहेंगे मैं अपने कमांडर इन चीफ की बात मानूंगी.

बता दें कि कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उपराष्ट्रपति पद की टिकट पाने वालीं कमला पहली एशियाई-अमेरिकी हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमण के बीच तीन नवंबर को चुनाव होगा. डेमोक्रेट्स पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन है.