मुंबई। कमला मिल्स में आगजनी के मामले में मुंबई पुलिस ने ‘1 एबव’ पब के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है. वहीं रेस्टोरेंट के मालिक अभी भी फरार हैं. गुरुवार को मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के रेस्टोरेंट में आग लगने से चौदह लोगों की जान चली गई थी. पुलिस ने पब के दो सह मालिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. छत पर स्थित पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी.

मामला गुरुवार का है मध्य मुंबई की बेहद मशहूर और पॉश इलाके कमला मिल्स में 1 ABOVE रेस्टोरेंट बना हुआ था. रोज की तरह खाना पीना मौज मस्ती चल रही थी. अचानक कुछ चिंगारियां आग की लपटों में बदल गईं. देखते ही देखते भीषण आग ने कमला मिल्स कंपाउंड को अपने चपेट में ले लिया था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को ‘1 अबव’ पब के 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों को रविवार को भोइवाड़ा की एक अदालत में पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी.