नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार कोविड-19 के कारण 2 साल से बंद पड़े संस्कार आश्रम कॉम्प्लेक्स स्थित कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल और नेहरू बॉयज हॉस्टल को जल्द शुरू करेगी. संस्कार आश्रम कॉम्प्लेक्स स्थित कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल और नेहरू बॉयज हॉस्टल का अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों छात्रावासों में चल रहे नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया और उसे जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: आज ED के सामने फिर पेश होंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मां सोनिया की बीमारी का हवाला देते हुए मांगा था वक्त
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ATDC और NSIC के परिसरों का भी किया निरीक्षण
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ATDC और NSIC के परिसरों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एटीडीसी और एनएसआईसी के बुनियादी ढांचे का बदलने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. दिल्ली कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि केजरीवाल सरकार गरीब से गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का सपना हम सब मिलकर पूरा कर रहे हैं.
कोविड-19 के कारण छात्रावास पिछले दो सालों से बंद
संस्कार आश्रम कॉम्प्लेक्स स्थित कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल और नेहरू बॉयज हॉस्टल, एटीडीसी और एनएसआईसी के निरीक्षण दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि कोविड-19 के कारण छात्रावास पिछले दो सालों से बंद हैं. इस साल इन छात्रावासों को शुरू कर दिया जाएगा. शुरुआत में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के 100 छात्र और 60 छात्राओं के लिए ये शुरू किया जाएगा. दोनों छात्रावासों का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा, एटीडीसी और एनएसआईसी के परिसरों में जहां एससी/एसटी/ओबीसी छात्र ब्यूटीशियन और फैशन डिजाइनिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वहां व्यावसायिक पाठ्यक्रम की सुविधा बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: माता-पिता ने बच्चे को 5 लाख में बेचा, DCW और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर किया रेस्क्यू
बारिश से पहले साफ-सफाई और वृक्षारोपण के निर्देश
दोनों संस्थानों में एक हजार प्रशिक्षुओं की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए पूर्व-ईएन (पीडब्ल्यूडी) को डीएससीएसटी के अनुमान के साथ दोनों संस्थानों के आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जल्द से जल्द एक प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया गया है. वहीं कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों को बारिश के मौसम से पहले परिसर की उचित सफाई और वहां पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के गरीब से गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी स्कूलों व छात्रावासों को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ सुविधाजनक बना रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक