हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी बीच अब शहर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को भी जीरो वेस्ट मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

‘1984 के सिख दंगे कांग्रेस प्रायोजित थे’, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, दिग्विजय के महाकुंभ पर सवाल और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कही ये बात

आयुक्त शिवम वर्मा ने आज सुबह सफाई निरीक्षण के दौरान इसका दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। जानकारी के अनुसार, सुबह 7:00 बजे आयुक्त शिवम वर्मा कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को संग्रहालय को पूरी तरह कचरा मुक्त बनाने और आवश्यक व्यवस्थाएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

मां की आंखों में मिर्ची झोंक बदमाशों ने किया 7 साल के बच्चे का अपहरण, CCTV में कैद वारदात, नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके साथ ही, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और अन्य स्थलों का निरीक्षण भी किया। प्रशासन का लक्ष्य संग्रहालय को एक सस्टेनेबल मॉडल के रूप में विकसित करना है, जिससे इंदौर की स्वच्छता की पहचान और मजबूत हो सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H