लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने मीडिया से पार्टी की अनुसूचित जाति सम्मेलन को लेकर बताते हुए कहा कि 2 नवंबर को स्मृति उपवन में होने वाले अनुसूचित जाति (एससी) सम्मेलन में अवध क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से पांच-पांच अनुसूचित जाति वर्ग के लोग शामिल होंगे. सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अवध क्षेत्र से जुड़े एससी वर्ग के मंत्री संबोधित करेंगे.
कमलेश मिश्रा ने कहा कि अवध क्षेत्र में 32,666 बूथ और 82 विधानसभा क्षेत्र हैं. प्रत्येक बूथ से पांच और विधानसभा क्षेत्र से दो हजार लोग सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन के लिए पार्टी ने चार पहिया वाहनों और बसों की व्यवस्था की है.
जिला प्रवासी तैनात: अवध क्षेत्र कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक में अनुसूचित जाति सम्मेलन के लिए सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को 15 जिलों में जिला प्रवासी नियुक्त किया गया. वहीं, सम्मेलन की तैयारी के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के विधानसभा क्षेत्रवार प्रमुख भी नियुक्त किए गए.
बैठक में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर उपाध्याय, प्रदेश मंत्री शंकरलाल लोधी, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, विजय प्रताप सिंह और नीरज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.