रायपुर। अजीत जोगी एक ऐसे नेता है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का काम किया है. जोगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जो पाप किया है उसे कांग्रेस आज तक भोग रही है. ये कहना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल का. सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा में कमलेश्वर पटेल ने कहा, कि जोगी को कांग्रेस पार्टी ने उसके समर्पण से कहीं ज्यादा दिया है.
उन्हें पार्टी ने प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री बनाया. उस पर पार्टी ने आँख मुंद कर भरोसा किया. पार्टी को पूरा विश्वास था, कि जोगी आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के उत्थान के लिए काम करेंगे. लेकिन जोगी ने सभी वर्ग को धोखा देने का, उसे छलने का काम किया है. उनके 3 साल के कार्यकाल का परिणाम यह रहा कि जनता चाहकर भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर पा रही है. लेकिन अब जोगी कांग्रेस में नहीं, लिहाजा 2018 के चुनाव में अब प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में महौल है. जनता को अब ये पूरा भरोसा हो चुका है, कि जोगी और रमन के रोग से मुक्ति कांग्रेस से ही मिलेगी.