शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. बिलासपुर के कानन पेंडारी मिनी जू में एक भालू की मौत हो गई. लोगों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि भालू का अच्छे से इलाज नहीं किया गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मौत के बाद प्रबंधन ने गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बता दें कि 12 दिन पहले रेस्क्यू कर रायगढ़ से भालू को कानन पेंडारी लाया गया था. जानकारी के मुताबिक, अप्रशिक्षित डॉक्टर के भरोसे इलाज चल रहा था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के बाद भी प्रबंधन ने व्यापक इलाज नहीं कराया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले की जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

बता दें कि कानन पेंडारी में लगातार वन्यजीवों की मौत हो रही है. यहां पिछले साल वाइट टाइगर विजय की मौत हुई थी. इसके अलावा एक दरियाई घोड़ा की मौत पानी की कमी के कारण हो गई थी. जांच में लापरवाही सामने आने के एसडीओ को निलंबित किया गया था.