Kanchanjunga Express Accident. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इसको लेकर नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा भी मांगा है.

चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि दार्जिलिंग में हुए कांचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे को लेकर दिल से दुखी हूं. सामान्य जनता के लिए बेहतर रेल सुरक्षा और सुरक्षा प्रणाली बुलेट ट्रेन से अधिक महत्वपूर्ण है जिसकी मैं मांग करता हूं साथ ही चूंकि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में निरंतर कई हादसे हुए हैं इसलिए उनके इस्तीफे की भी मांग करता हूं.

इसे भी पढ़ें – Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे के ऊपर डिब्बा और हवा में लटकी जिंदगियां, कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की देखें भयावह तस्वीरें

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक