Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग (Darjeeling) में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. इस भीषण हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है.

सीएम योगी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

LUCKNOW NEWS: यूपी विधानसभा में कई कद्दावर रह चुके हैं नेता प्रतिपक्ष, आइए जानते हैं अखिलेश के बाद कौन ?

हादसा सुबह लगभग 8.45 बजे पर हुआ है. सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी, जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची. पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी. घायलों को बोगियों से निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.

NEET Exam: पेपर में धांधली होने पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- युवाओं के मामलों को अपने चौतरफा भ्रष्टाचार से रखे मुक्त

Kanchanjunga Express Accident: हादसे के बाद रेस्क्यू जारी

भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गई. वहीं एक बोगी की तो परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. बोगी में मौजूद घायल यात्री कराहते दिखाई दिए. मौके पर बचाव टीम पहुंच गई है. भारी बारिश के बीच रेस्क्यू जारी है.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m