Kane Williamson Join LSG: केन विलियमसन इस वक्त चर्चा में है. इस खिलाड़ी की आईपीएल में वापसी हो गई है. केन को क्रिकेट का बहुत अनुभव है. वो आईपीएल 2026 में नए रोल में नजर आने वाले हैं.
Kane Williamson Join LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है. टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने वाले केन अब आईपीएल 2026 से वापसी करेंगे. उन्होंने इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स का दामन थामा है.

केन विलियमसन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदे नहीं गए थे. लिहाजा उन्होंने पिछले सीजन में कमेंट्री की थी. अब IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ एक खास भूमिका निभाने जा रहे हैं. इस बार वो खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के रूप में टीम से जुड़ गए हैं. इस बात की जानकारी टीम के मालिक संजीव गोयनका ने खुद दी है.
इसे भी पढ़ें: Happy Birthday Shardul Thakur: महल जैसा घर, करोड़ों में सैलरी…बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं ‘लॉर्ड’ शार्दुल, जानें उनके करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, LSG के मालिक संजीव गोयनका की खास रिक्वेस्ट पर केन विलियमसन ने टीम के लिए रणनीतिक सलाहकार बनने का फैसला किया है. टीम के लिए यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि केन विलियमसन का अनुभव और क्रिकेट की गहरी समझ टीम की रणनीति को मजबूत करेगी.
केन विलियमसन को आईपीएल का कितना अनुभव है?
LSG ने IPL 2022 में अपना पहला सीजन खेला था, लेकिन अब तक टीम ने कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. केन विलियमसन के जुड़ने से टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं. विलियमसन ने IPL में कुल 79 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 18 अर्धशतक बनाकर 2128 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125.62 रहा है. खास बात ये है कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के तौर पर 2016 में IPL ट्रॉफी भी जीती है.

LSG के ‘पांडव’ टीम के साथ केन विलियमसन
आईपीएल में पहले खिताब का इंतजार कर रही LSG की रणनीति की जिम्मेदारी केन विलियमसन के साथ पांच प्रमुख लोगों पर होगी. इनमें हेड कोच जस्टिन लैंगर, नए स्पिन बॉलिंग कोच कार्ल क्रो, बॉलिंग कोच भरत अरुण और असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर शामिल हैं. 35 साल के विलियमसन को इस पद पर लाना टीम के लिए बड़ा कदम है, खासकर जब जहीर खान ने टीम का मेंटर पद छोड़ दिया था. केन के नाम न्यूजीलैंड के लिए 371 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19 हजार से अधिक रन दर्ज हैं.
कब है आईपीएल 2026 की नीलामी?
IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन इस साल 13 से 15 दिसंबर के बीच होने वाला है. टीमों को 15 नवंबर तक रिटेंशन और रिलीज की लिस्ट देनी होगी. ऐसे में केन विलियमसन की रणनीतिक सलाह LSG के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. अब देखना होगा कि ये टीम 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत के साथ ही अगला सीजन खेलती है या फिर कप्तानी में कोई बदलाव दिखेगा. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि नीलामी में किन खिलाड़ियों पर इसकी नजर रहेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H