Kane Williamson T20I Retirement: टी20 विश्व कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टी20 फॉर्मट से संन्यास लेने का फैसला किया है. इस खबर ने फैंस को भी मायूस कर दिया है.

Kane Williamson T20I Retirement: अगले साल टी20 विश्व कप 2026 होना है, जिसकी तैयारियों में सभी टीमें जुटी हैं. लेकिन इससे पहले एक दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है. ये कोई और नहीं बल्कि कीवी टीम के दिग्गज केन विलियमसन हैं, जो अब सिर्फ वनडे और टी20 खेलेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज का यूं अचानक संन्यास लेने से कीवी फैंस मायूस हैं, क्योंकि विलियमसन लंबे समय से न्यूजीलैंड की बैटिंग लाइनअप की सबसे मजबूत कड़ी थे.

कैसा रहा टी20 सफर?

विलियमसन ने 2011 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. करियर में कुल 93 मैच खेले, जिनें 2575 रन बनाए. इस दौरान ब्लले से 18 अर्धशतक भी निकला. उनका हाई स्कोर 95 रन रहा.

कप्तानी के मामले में भी हिट थे विलियमसन

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी में 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. जिनमें से 39 जीते और 34 हारे. अपनी कप्तानी में वो टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2016 और 2022 में सेमीफाइनल तक ले गए थे. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की थी, लेकिन खिताबी जंग में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था.

टीम और फैंस के लिए बड़ा नुकसान

विलियमसन शांत स्वभाव, क्लीन शॉट्स और शानदार फैसलों के लिए पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं. भारत सहित कई देशों में उन्हें जबरदस्त प्यार मिला. उनके संन्यास के बाद न्यूजीलैंड को टी20 में उस अनुभवी दिमाग और क्लास बैटर की कमी जरूर खलेगी, जो बड़े मैचों में टीम की रीढ़ बनते थे. अब देखना होगा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप में कौन सा खिलाड़ी उनकी कमी पूरी करता है.

अब आगे क्या है विलियमसन का प्लान?

विलियमसन अब अपना पूरा फोकस टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर लगाएंगे. माना जा रहा है कि यह फैसला उनके करियर को लंबा खींचने और फिटनेस मैनेज करने के लिए लिया गया है.हालाँकि, फैंस के लिए एक राहत की बात यह है कि वह दुनिया की टी20 लीग्स खेलते रहेंगे, यानी मैदान पर उनका खूबसूरत खेल देखना बंद नहीं होगा.

टी20 विश्व कप से पहले क्यों लिया संन्यास?

केन विलियमसन ने संन्यास लेने पर जो कहा उसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘यह कुछ ऐसा है, जिसका हिस्सा बनकर मुझे लंबे समय से बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं. यह मेरे और टीम के लिए सही समय है. इससे टीम को सीरीज को आगे बढ़ाने और अपने अगले प्रमुख लक्ष्य, टी20 विश्व कप, के लिए स्पष्टता मिलती है. बहुत सारे टैलेंटेड प्लेयर हैं और अगला दौर इन खिलाड़ियों को क्रिकेट के प्रति जागरूक करने और उन्हें विश्व कप के लिए तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण होगा. अब इस प्रारूप में ब्लैककैप्स को आगे बढ़ाने का समय आ गया है और मैं दूर से उनका समर्थन करूंगा.’