18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर अग्निवीर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है. उन्होंने लुधियाना के अजय कुमार (Ajay Kumar) का भी जिक्र किया, जो अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हुए थे और जनवरी 2024 में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में उनकी मृत्यु हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक बार फिर अग्निपथ योजना पर चर्चा शुरू हो गई. इस बीच मंडी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस योजना का समर्थन किया है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को अग्निवीर योजना के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर उन्हें यह मौका दिया गया होता तो इससे उन्हें अपने व्यक्तित्व और चरित्र को बेहतर बनाने में मदद मिलती. अब कंगना के ट्वीट को पढ़ने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

कंगना रनौत ने अग्निवीर योजना का किया समर्थन

एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं पूरी तरह सहमत हूं. मैं भी एक छोटे से गांव से आता हूं. उस समय मुझे भी विश्वास नहीं हुआ. मैंने गांवों और सरकारी हिंदी माध्यम कक्षाओं के बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों का भी सामना किया है. लेकिन कुछ समय तक सेना में सेवा करना बहुत अच्छा रहा. निःसंदेह इसने केवल कुछ समय के लिए ही काम किया होगा. इससे व्यक्तित्व और चरित्र के साथ-साथ अनुशासन भी आता है साथ ही सैनिक बनने का अवसर भी मिल सकता है. फिर दुनिया जीतने के लिए और क्या चाहिए. कल्पना कीजिए, आपको ऐसे प्रशिक्षण के लिए भुगतान भी मिल रहा है. काश मुझे यह अवसर तब मिलता। मैं एक सैनिक की तरह प्रशिक्षण ले सकता था. मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से मजबूत रहें. #अग्निवीरयोजना

कंगना के कमेंट पर आया रिएक्शन

अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस पोस्ट के बाद यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘चार साल बाद क्या? ‘क्या सौ ठंडे सिपाही आपके घर के बाहर गार्ड की भूमिका निभाएंगे?’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

कंगना रनौत ने यूजर्स को दिया जवाब

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे कहा, ‘कोई भी काम बहुत बड़ा या छोटा नहीं होता. यहां उन्हें सीआरपीएफ और बीएसएफ में भी आरक्षण मिलेगा. आप लोग उसका अपमान करना बंद करें. यूनिवर्सिटी टॉपर बनकर लोग सड़क पर खड़े होकर बिरयानी बेच सकते हैं और अपने टैलेंट के मुताबिक हर महीने करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. कोई काम बहुत छोटा या बहुत बड़ा नही होता. ये आपकी क्षमता पर निर्भर करता है. आप सही हैं कि अपनी स्वयं की सुरक्षा कंपनी स्थापित करना भी एक अच्छा विकल्प है.