बठिंडा. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत को किसान आंदोलन से जुड़े एक मानहानि मामले में बठिंडा कोर्ट में पेशी देनी पड़ी। कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में कंगना ने गलतफहमी के लिए माफी मांगी और कहा कि अगर उनके ट्वीट से किसी का दिल दुखा हो तो उन्हें अफसोस है। लेकिन प्रदर्शनकारी बुजुर्ग महिला महिंदर कौर ने कंगना की माफी को सिरे से खारिज कर दिया। महिंदर कौर ने कहा, “माफी मांगने का समय चार साल पहले था। अब जंग जारी रहेगी।”

महिंदर कौर का सख्त रुख

विभिन्न मीडिया स्रोतों से बातचीत में महिंदर कौर ने कहा कि कंगना एक बुजुर्ग महिला को दुखी कर रही हैं। उन्होंने पूछा, “पहले माफी क्यों नहीं मांगी?” महिंदर कौर ने स्पष्ट किया कि वह कंगना को माफ नहीं कर सकतीं, जनता ही उन्हें माफ कर सकती है। उन्होंने खुद को छोटा बताते हुए कहा, “कंगना एक अभिनेत्री हैं और अब केंद्र में राजधानी की हकदार हैं, मैं छोटी सी हूं। जज साहब या भगवान जो फैसला करेंगे, वहीं सही होगा।”

महिंदर कौर ने आगे कहा, “चार साल हो गए, कंगना ने माफी नहीं मांगी। वकील दुखी घूमते थे, हम दुखी घूमते थे, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी। वह मुझे बूढ़ी कहकर घसीटती फिरती है। वह छलांग मारती फिरती है और मैं बूढ़ी हूं। जंग जारी रहेगी। क्या हम 100-100 रुपये की दिहाड़ी करने वाली है?”

मामला क्या हैं ?

यह विवाद साल 2021 के किसान आंदोलन से जुड़ा है। उस दौरान कंगना रनौत ने धरने पर बैठीं महिंदर कौर पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया था कि ये महिलाएं 100-100 रुपये की दिहाड़ी लेकर धरने पर बैठती हैं। इस टिप्पणी को महिंदर कौर ने मानहानिकारक बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

कोर्ट पेशी के बाद कंगना ने क्या कहा?

बठिंडा कोर्ट में पेशी के बाद कंगना ने कहा, “मैं सपने में भी नहीं सोच सकती थी कि जिस तरह सब कुछ दिखाया गया है। मेरी मां चाहे हिमाचल से हो या पंजाब से, वह मेरे लिए सम्माननीय है। हर कोई मुझे प्यार करता है।”

कंगना ने आगे स्पष्ट किया कि इस मामले का उनसे कोई लेना-देना नहीं था। यह एक मीम था, जिसे रीट्वीट किया गया। उन्होंने महिंदर कौर के पति से भी बात की थी। देश में कई विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, उन्होंने एक सामान्य ट्वीट किया था। किसी भी गलतफहमी के लिए वह माफी मांगती हैं।