Kangana Ranaut On Farm Laws: BJP सांसद कंगना रनौत ने भाजपा और मोदी सरकार (Modi government) के लिए गले की फांस बने ‘कृषि कानून’ (Agricultural law) के जिन्न को एक बाऱ फिर से जगाने की कोशिश की है। कंगना ने कृषि कानून को फिर से वापस लाने की अपील की है। हालांकि मोदी सरकार ने कंगना के बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनका निजी बयान करार दिया। बीजेपी ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। वहीं पार्टी से समर्थन नहीं मिलने पर भाजपा सांसद ने भी इसे अपनी व्यक्तिगत राय करार दिया।
दरअसल मंगलवार, 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि तीन कृषि कानूनों, जिन्हें किसानों के लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद वापस ले लिया गया था, सरकार को वापस लाने चाहिए। इसके बाद हिमाचल से लेकर दिल्ली की राजनीति तक कोहराम मच गया था।
अब भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा सांसद कंगना रनौत की ओर से तीन कृषि कानूनों को बहाल करने की मांग वाली टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया। बीजेपी का कहना है कि उन्हें पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक बयान में कहा, ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत का केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए कृषि बिलों पर दिया गया बयान वायरल हो रहा है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि यह बयान उनका व्यक्तिगत बयान है। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर कंगना रनौत बीजेपी की ओर से कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। यह कृषि बिलों पर बीजेपी के दृष्टिकोण को नहीं दिखाता है।
Tobacco in Tirupati Laddu: तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी के बाद अब तंबाकू मिलने का दावा..
कंगना रनौत का बयान से यू-टर्न
इस बयान के सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत ने भी एक्स पर ट्वीट करते हुए इसे अपना निजी बयान बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिल्कुल. कृषि कानूनों पर मेरे विचार निजी हैं और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है… धन्यवाद
वहीं, कांग्रेस ने मंगलवार (24 सितंबर) को कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सांसद की टिप्पणी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी 2021 में निरस्त किए गए तीन कानूनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है और हरियाणा इसका करारा जवाब देगा। कांग्रेस ने वीडियो के साथ एक पोस्ट में कहा, ”किसानों पर थोपे गए तीनों काले कानून वापस लाए जाएं: यह बात भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कही है। देश के 750 से अधिक किसान शहीद हो गए, तब जाकर मोदी सरकार जागी और ये काले कानून वापस लिए गए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अब बीजेपी सांसद इन कानूनों को वापस लाने की योजना बना रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें