शोमेन राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर पूरा कपूर खानदान पीएम मोदी को निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचा था. वहीं, अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बात की है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम मोदी के इंडस्ट्री के साथ मेलजोल की सराहना की है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि इंडस्ट्री जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उसके लिए सही मार्गदर्शन की जरूरत है. मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि “मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री जो चुनौतियां फेस कर रही है, उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है. ये सॉफ्ट पावर है और इसका कम इस्तेमाल किया जाता है. आज चाहे पीएम मोदी हों या हमारे अन्य मार्गदर्शक हों या सूचना प्रसारण मंत्रालय हो या कोई और प्रोग्राम, मैं भी 20 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री पूरी तरह अनाथ हो गई है. क्योंकि इनके पास कोई मार्गदर्शन नहीं है. चाहे वो जिहादी अजेंडा हो या फ़िलिस्तीनी एजेंडा, इन पर कोई भी कब्जा कर सकता है. उनके पास कोई मार्गदर्शन नहीं है, वे नहीं जानते कि कहां जाना है.” Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग अक्सर इन्सिक्योर होते हैं और आसानी से संदिग्ध गतिविधियों में फंस जाते हैं, जिससे उनकी इमेज खराब हो सकती है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, “वो उन्हें पैसे देते हैं और कहीं भी कुछ भी करवा लेते हैं. दाऊद उन्हें अपनी पार्टी में ले जाते हैं, फिर वह हवाला और ड्रग्स का टारगेट बन जाते हैं. वे बहुत असुरक्षित हैं, उन्हें जिम्मेदारियां दी गई हैं. उन्हें मिलने की इजाजत है, उनको भी लगता है कि हां, हम प्रधानमंत्री से मिलते हैं. वह हमारा काम देखते हैं, वह हमारे बारे में सोचते हैं, वहां ऐसी बातें नहीं होतीं. उन्हें लगता है कि वे कुछ भी कर सकते हैं. वे गैंगस्टरों की पार्टियों में जाकर नाचेंगे. उन्हें लगता है कि उन्हें कोई नहीं देख रहा हैं.” Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे कहा, “यह एक बहुत अच्छा कदम है कि वे मेनस्ट्रीम की तरफ देख रहे हैं. हमें अन्य इंडस्ट्री के समान व्यवहार नहीं मिलता है. हम इतनी सारी फिल्में बनाते हैं, इतना रेवेन्यू बनाते हैं. हां, मैंने पीएम मोदी जी से मिलने का अनुरोध किया है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह मुझे बुलाएंगे और मैं उनसे मिलूंगी.”