Kangana Ranaut Reaction On Jaya Bachchan Video: अपने सनकी स्वाभाद और गुस्से के लिए बदनाम जाया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में है। आज दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर से समाजवादी पार्टी की MP जया बच्चन का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ है। जया बच्चन इस दौरान अपने एक फैन के साथ बेहद बदतमीजी से बर्ताव करती हुई नजर आई हैं। फैन एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे प्यार के बदले में सिर्फ और सिर्फ अपमान मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन समाजवादी पार्टी की टोपी पहने हुए नजर आ रही हैं।

जया बच्चन ने फैन को मारा था धक्का

वो एक शख्स से बात कर रही होती हैं, तभी एक आदमी उनके साइड में खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। जैसे ही वो हल्का सा एक्ट्रेस के हाथ से टच होता है, जया बच्चन गुस्से में तिलमिला उठती हैं। इसके बाद वो उस आदमी को कसकर धक्का मारती हैं और बुरी तरह से घूरते हुए नजर आती हैं। वो फैन एक्ट्रेस को भड़कते देख प्यार से उनसे माफी भी मांगता है, लेकिन जया उसे कड़वी नजरों से देखती रहती हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया है। सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी जया बच्चन के वायरल वीडियो पर रिएक्शन सामने आया है।

जया बच्चन के वीडियो पर फूटा कंगना का गुस्सा

अब कंगना रनौत ने जया बच्चन के इस वीडियो को देखर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और उन्हें लताड़ लगाई है। कंगना ने जया बच्चन पर जमकर भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस विवादित वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे बिगड़ैल और प्रिविलेज औरत। लोग सिर्फ इसलिए उनके टैंट्रम्स और नॉन सेंस सहन करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की वाइफ हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी की तरह दिखती है, जबकि वो लड़ते हुए मुर्गे की तरह दिखती हैं! ऐसा अपमान, शर्म करो।’

वायरल हुआ कंगना का पोस्ट

अब कंगना रनौत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने जया बच्चन के खिलाफ जिस तरह से आग ऊगली है, कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ये करने की हिम्मत नहीं रखता। अब जया बच्चन के वीडियो की तरह कंगना रनौत का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंगना ने जया बच्चन के खिलाफ ये बयान देकर एक बड़ी कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m