शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है. एसजीपीसी का कहना है कि फिल्म में सिखों के किरदार और इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. शिरोमणि कमेटी ने सिख-विरोधी भावनाओं वाले आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से हटाने की मांग की है.
एसजीपीसी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह स्याली ने कंगना रनौत सहित फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म के ट्रेलर को सार्वजनिक और सोशल मीडिया मंचों से हटाकर सिख समुदाय से लिखित में माफी मांगी जाए.
फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस एसजीपीसी के सदस्य गुरचरण सिंह गरेवाल ने कहा कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का मामला उनके संज्ञान में आया है. सिख संस्था ने इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर सिख संस्था की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई है. भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी को इस संबंध में अलग-अलग पत्र लिखे गए हैं.
Read This
- सीएम विष्णुदेव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान
- New WhatsApp Chat features : यूज़र्स को अब मिलेंगे कैमरा इफेक्ट्स, सेल्फी स्टिकर्स और पर्सनलाइजेशन के नए विकल्प
- Tata Nexon 2025 लॉन्च : Brezza, Venue, Sonet और XUV 3OO से होगी टक्कर, जानें पूरी डिटेल्स
- मनु भाकर के ओलंपिक पदकों का रंग पड़ा फीका, अब बदले जाएंगे दोनों मेडल
- Hero Destini 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अपडेट्स