एक्टिंग और राजनीति के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नई शुरुआत करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर दी है. आप भी इस गुड न्यूज के बारे में जानकर काफी खुश हो जाएंगे, क्यांकि वो ये शुरुआत प्यार के दिन यानी 14 फरवरी के दिन करेंगी.
कंगना रनौत का नया पोस्ट
एक्टिंग के बाद राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब अपने बचपन के सपने को पूरा करने जा रही हैं. कंगना अब एक रेस्टोरेंट की मालकिन बन गई हैं, वो हिमालय में अपना नया कैफे खोलने जा रही हैं, जिसका नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ रखा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस को अपने नए खूबसूरत कैफे की पहली झलक दिखाई है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
14 फरवरी को करेंगी ओपनिंग
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पोस्ट में यह भी खुलासा किया है कि वो अपने नए कैफे को 14 फरवरी यानी Valentine’s Day के दिन ओपनिंग करेगी. एक प्रमोशनल वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया है कि उनका कैफे मां की रसोई की यादों को समर्पित है, जिसके बाद वो पारंपरिक हिमाचली खाने की थाली दिखाती हैं. वीडियो में कंगना कहती हैं कि यह आपके साथ मेरे रिश्ते की कहानी है.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
बचपन का सपना हुआ साकार
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कैफे में पहाड़ी कल्चर की झलक देखने को मिली है, जो उसे अलग बना रही हैं. इस पोस्ट के साथ ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कैप्शन में लिखा, ‘बचपन का सपना साकार हुआ, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे. द माउंटेन स्टोरी, यह एक प्रेम कहानी है. द माउंटेन स्टोरी 14 फरवरी को शुरू हो रही है.’ इसके अलावा उन्होंने फोटोज के साथ लिखा, ‘पहाड़ मेरी हड्डियाँ हैं, नदियाँ मेरी रगें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और तारे मेरे सपने हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक