फिल्म तेजस फाइटर पायलट के किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री Kangana Ranaut को भी इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग ने विचलित कर दिया है. हमेशा लोगों के सामने बेबाकी से विचार रखने वाली Kangana Ranaut ने इस बारे में भी खुलकर बात की है. कंगना ने दिल्ली में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात करके इस जंग को लेकर अपना पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर बात की. कंगना ने हमास की तुलना रावण से की है.

Kangana Ranaut ने इससे जुड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है की भारत में इजराय के राजदूत नाओर गिलोन से आत्मीय मुलाकात की. आज पूरी दुनिया, खासकर इजराइल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

जिस प्रकार से छोटे बच्चों, महिलायों को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद है आंतकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा. उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

बता दें कंगना अपने आने वाली फिल्म को लेकर प्रमोशन में लगी हैं. उनकी फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वो एयरफोर्स अधिकारी तेजस गिल के किरदार में दिखेंगी. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में कई ऐसे पहलू लोगों को देखने मिलेंगे, जिसे लोग नहीं जानते थे.