कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कांतारा (Kantara) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई सुपरस्टार इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. हाल ही में बॉलीवुड के नामी सितारे सोशल मीडिया में इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा की जमकर तारीफ की. अदाकारा कंगना रनौत ने ऋषभ शेट्टी की तारीफ कर कहा, ‘लोककथाओं, परंपराओं और समस्याओं का क्या अद्भुत मिश्रण रहा. क्या शानदार फोटोग्राफी, एक्शन और थ्रिलर है. सिनेमा इसे कहते हैं.
कंगना ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैंने अभी अपने परिवार के साथ फिल्म कांतारा देखी. मैं अभी तक हिली हुई हूं. क्या धमाकेदार अनुभव रहा. ऋषभ शेट्टी, आपको सलाम. राइटिंग, डायरेक्टिंग, एक्टिंग और एक्शन… सब जबरदस्त,अविश्वसनीय’. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता मैं इस अनुभव से अगले हफ्ते तक बाहर निकल पाउंगी. वाह… वाह… वाह’. कंगना रनौत ने ये बातें इंस्टास्टोरी पर शेयर एक वीडियो के जरिए कही.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस इस फिल्म को देखने थियेटर पहुंचे और फिल्म की प्रशंसा की है. इस फिल्म को तेलगू के अलावा फिल्म को हिंदी वर्जन में भी रिलीज किया गया. जहां ये फिल्म थियेटर्स 14 अक्टूबर को पहुंची थी. जिसके बाद फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड स्तर पर धांसू कमाई करते हुए 181 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इसे भी पढ़ें :
- स्कूल का समय बदलाः जबलपुर में शीतलहर और ठंड के चलते अब सुबह 9 बजे के बाद लगेंगे स्कूल, आदेश जारी
- व्लादिमीर पुतिन ने भारतीयों को दिया बड़ा तोहफा, इस दिन से इंडियन्स को रूस में मिलेगी वीजा फ्री एंट्री- Russia Visa-Free Travel For Indians
- Kapil Sharma से नाराज हुए Mukesh Khanna, कॉमेडियन पर लगाया भगवान राम का अपमान करने का आरोप …
- UP बेसिक स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- DM को निरीक्षण का अधिकार नहीं, शिक्षक का निलंबन आदेश पूर्णत: अवैधानिक
- पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष और दो मौत: कुल्हाड़ी-सब्बल लेकर घर पहुंचे भाइयों ने किया हमला, भाग कर बचाई जान