बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. इसबार उन्होंने देश की आजादी को ही भीख करार दिया. अभिनेत्री के अनुसार, 1947 में भारत को जो आजादी मिली थी वह भीख में मिली थी. असली आजादी तो 2014 में मिली. अभिनेत्री के इस बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही है. अभिनेत्री कंगना रनौत पर बीजेपी के नेता और सांसद वरुण गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का अपमान बताया है.

 

पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, कभी महात्मा गांधीजी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग कंगना को ट्रॉल कर रहें हैं. दरअसल, कगंना रनौत टाइम्स नाऊ के 2021 समिट में हिस्सा लेने पहुंची थी. टाइम्स नाऊ की पत्रकार नविका कुमार से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि, “आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है?” कंगना ने कहा- “1947 में मिली आज़ादी भीख थी, असली आज़ादी 2014 में मिली.”

कंगना के बयान से नाराज पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया और लिखा “इसलिए तो कहा था यदि शोहरत मिले तो सोनू सूद बनना, कंगना नहीं. भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु सहित लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को भीख बताने वाली कंगना.”