गुरुवार को संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की की घटना पर BJP सासंद कंगना रनौत ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, “…यह शर्मनाक है. हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं. डॉ बीआर अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस ने) जो झूठ फैलाया है, उसका हर बार पर्दाफाश हुआ है.
संसद मामले को लेकर अभिनेत्री व सासंद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो झूठ फैलाया है उसका हर बार पर्दाफाश हुआ है. आज उनकी हिंसा संसद तक पहुंच गई है, आज इनकी क्रूरता और हिंसा से हमारे सांसदों को चोट लगी है. संसद में हुई इस घटना में राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोप लगे है.
बीजेपी सासंद कंगना रनाैत ने मीडिया में दिए अपने बयान को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर कर लिखा है कि आज बीजेपी सांसदो पर राहुल गांधी द्वारा हमला किया गया है, ये आदमी सांसद भवन में अपनी बाइसेप्स और मसल्स दिखाने के लिए जिम ट्रेनर की तरह आता है और अब उन्हाेंने लोगों को धक्का देना और मुक्का मारना भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि बता दें कि राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर (Babasaheb Ambedkar) पर अमित शाह (Amit Shah) के दिए भाषण को लेकर पिछले दो दिन से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में आर-पार की लड़ाई चल रही है. आज (18 दिसंबर) कांग्रेस ने अमित शाह के बायन के विरोध में पदर्शन किया. वहीं बीजेपी ने शाह के समर्थन में रैली निकाली. इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच टकराव हो गया. धक्का-मुक्की में (BJP) के दो सासंद प्रताप सारंगी (Pratap Chandra Sarangi)-मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) घायल हो गए.
शिवराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कांग्रेस ने किया लोकतंत्र को कलंकित करने का काम
संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. बीजेपी की ओर से सासंद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) समेत 3 बीजेपी सांसद संसद भवन से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने (Parliament Street Police Station) पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ इस मामलें में शिकायत की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक