Kangana Ranaut On Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस इन दिनों नेशनल सुर्खियां बनी हुई है। इस आत्महत्या को लेकर लोगों के जहन में तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। अतुल सुभाष की आत्महत्या से पहले बनाया गया 90 मिनट का वीडियो लोगों को झकझोर रहा है कि आखिर हमारे समाज में पुरुषों के हिस्से न्याय क्यों नहीं आ पाता है। अतुल सुभाष सुसाइड केस में बीजेपी सांसद कंगना रनौत का बड़ा बयान समाने आया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनोट ने बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर कहा कि मैं स्तब्ध हूं। उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है। मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से भरा हुआ है। करोड़ों की उगाही जो उनकी क्षमता से परे थी, निंदनीय है। फिर भी, हम एक गलत महिला का उदाहरण दूसरी महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते। 99% शादियों में, पुरुषों की गलती (99 percent mistakes) होती है।
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि इस केस का रिव्यू तो होना ही चाहिए, साथ ही इस तरह की घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी बनानी चाहिए।अगर लोग शादी को एक धंधा बना लेंगे, तो दिक्कत होगी। अतुल सुभाष से करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उसकी कैपिसिटी से बाहर था। ये निंदनीय है। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। जो उनकी सैलरी थी, वो उससे तीन गुना चार गुना ज्यादा प्रोवाइड करा रहे थे। फिर भी उनसे और पैसों की मांग की जा रही थी। जिसके प्रेशर में उन्होंने सुसाइड किया।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल बिहार के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। 34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे। सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। साथ ही 90 मिनट का वीडियो भई बनाया है। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों और फैमली कोर्ट की जज पर हैरेसमेंट के कई आरोप लगाए हैं।
फैमली कोर्ट की जज पर भी लगाए सनसनीखेज आरोप
अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए फैमली कोर्ट की जज 3 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी। अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है।
अतुल ने की बच्चे की कस्टडी की मांग
बता दें कि अपने सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा था कि इस सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो को कोर्ट में सबूत की तरह इस्तेमाल किया जाए। वहीं, उन्होंने आगे लिखा है कि उनके बच्चे की कस्टडी मेरे मां बाप को दी जाए। अतुल मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे, जिनकी शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक