हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP प्रत्याशी कंगना रंनौत ने एक बार फिर से ‘भारत को 2014 में आजादी मिली’ वाली बात दोहराई है. वह चाहती हैं कि भारत एक हिंदू राष्ट्र बने. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज सदियों तक मुगलों और फिर अंग्रेजों की दासता को देखा और झेला. जब देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ तो 1947 के बाद देश पर वर्षों तक कांग्रेस का कुशासन रहा.

कंगना रंनौत ने कहा, “भारत को वास्तव में आजादी 2014 में मिली, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली. हमें स्वतंत्रता मिली है. सोचने की स्वतंत्रता, सनातन की स्वतंत्रता, अपना धर्म बनाने की स्वतंत्रता, इस देश को हिंदू-राष्ट्र बनाने की स्वतंत्रता.” कंगना ने पूछा कि भारत की आजादी के समय उसे हिंदू राष्ट्र क्यों घोषित नहीं किया गया. 1947 में विभाजन के बाद जब इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का जन्म हुआ, भारत को हिंदू राष्ट्र क्यों घोषित नहीं किया गया, हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे.

राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा

इस दौरान राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, ”ये जो कांग्रेस है, इसके जो कार्टून हैं जो कभी चांद पर आलू उगाना चाहते हैं, कभी प्रधानमंत्री की गोद में बैठ जाते हैं, मोहब्बत की दुकान खोलकर उन्हें पकड़ लेते हैं, उनको बताया जाता है कि ये लोकतंत्र का मंदिर है. ये लोकसभा है, यहां इस तरह का काम नहीं कर सकते. जाते-जाते वो आंख मारकर जाते हैं, ये कौन भूल सकता है.”

कंगना रनौत 14 मई को नामांकन दाखिल करने वाली हैं. उनके सामने यहां कांग्रेस ने हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्होंने नामांकन दाखिल कर लिया है. विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह यहां से निवर्तमान सांसद हैं. मंडी समेत हिमाचल की सभी चार सीटों पर 1 जून को मतदान होना है.