Kangana Ranaut On Muharram: बॉलीवुड (Bollywood) की ‘क्वीन’ और हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना ने अब मुहर्रम (Muharram) पर खून से सने मुस्लिमों (Muslims) का Video शेयर कर कुछ ऐसा लिख दिया कि बवाल मच गया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे अजीब और डरावना बताते हुए, हिंदुओं से दुनिया में सर्वाइव करने के लिए जरूरी ट्रेनिंग लेने की बात कही। इसके बाद यूजर्स भड़क गए। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस मुद्दे पर कंगना का समर्थन भी किया।
दरअसल,हाल ही में एक किक बॉक्सर ने मुहर्रम का एक वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘ये किस तरह का सेलिब्रेशन है। लिब्रल और इस्लामिस्ट का जवाब होगा, ये सबसे शांतिपूर्ण जश्न है।’
इसी वीडियो को अपने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए कंगना रनोट ने शेयर किया है। मंडी सांसद ने लिखा कि- ये अजीब और डरावना है, लेकिन इस तरह की दुनिया में सर्वाइव करने के लिए क्या हिंदुओं पुरुषों को इस तरह के संग्राम की जरूरी ट्रेनिंग करनी चाहिए। माहौल देखते हुए खून गर्म करने में कोई दिक्कत नहीं है, है क्या?
कंगना रनोट पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
कंगना का बयान सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने हिमाचल प्रदेश की पुलिस को टैग कर लिखा है, हैलो हिमाचल पुलिस। ये औरत यहां हिंदुओं को भड़काकर उन्हें खून गर्म रखने और हिंसक बनने का कह रही है। इसे BNSS की धारा 126 के तहत समाज की शांति भंग करने पर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
जोशीमठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ भी बोल चुकी हैं
बताते चलें कि हाल ही में कंगना रनोट जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ बोलने पर विवादों से घिर गई थीं। वहीं फिल्मी करियर की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। इनके अलावा उनके पास तनु वेड्स मनु 3, सीताः द इनकार्नेशन जैसी बड़ी फिल्में भी हैं।
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें