एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. कंगना की एक्टिंग की खुब तारीफ हो रही है. वहीं अब एक्ट्रेस ने बीते सालों में जुड़े विवादों पर खुलकर बात किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कहना है कि जो भी कुछ मेरे बारे में कहा वो सिर्फ मर्दों ने कहा है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि जब मैं इस फिल्म को लेकर रिसर्च कर रही थी, तो लोगों ने मेरे अफेयर और दोस्तों को लेकर खूब बातें कीं. मैं शॉक्ड थी. मैंने सोचा कि एक महिला केवल उन पुरुषों तक ही सीमित क्यों है, जिनका उसने अपने जीवन में सामना किया है, चाहे वह किसी भी क्षमता में हो? यह बहुत गलत था. मैंने इस बात का खास ध्यान रखा है कि मैं उस दिशा में भी न जाऊं. मैंने खुद को एक प्रधानमंत्री की जगह पर रख कर देगा, ताकि ये देखूं कि उन्होंने क्या किया और क्या नहीं कर सकीं. वह कहां तक ​​पहुंचीं और उन्होंने क्या गड़बड़ की, इसे एक कहानी के रूप में देखें.’

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

ये बहुत अपमानजनक

निजी लाइफ को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा- ‘मुझे लगता है कि यह एक महिला के लिए बहुत अपमानजनक है, इस तरह का लेबल लगाया जाना. मैंने एक एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर में भी देखा है, ज्यादातर समय मेरा विवाद यह होता है कि पुरुषों ने मेरे बारे में क्या कहा, किसी ने मामला दायर किया या किसी ने मुझे डायन कहा या, किसी ने कुछ ऐसा कहा जिससे एक कलाकार के रूप में मेरी विश्वसनीयता खत्म हो गई. यह सही नहीं है.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) भारतीय राजनीति के उस काले अध्याय को पर्दे पर लेकर आती है, जिसने 1975 से 1977 के बीच भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को हिला दिया. यह फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सख्त शासन और तानाशाही फैसलों पर केंद्रित है. कहानी का फोकस 21 महीने तक चले आपातकाल पर है, जिसमें नागरिक स्वतंत्रताएं खत्म कर दी गई थीं.