मुंबई. बीते गुरुवार को PM Narendra Modi ने वाराणसी में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना पर चर्चा की थी. स्टाफ से बातचीत के दौरान पीएम मोदी इमोशनल हो गए थे. बातचीत करते समय पीएम मोदी का भावुक हो जाना काफी लोगों को सच्चा नहीं लगा था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनका मजाक भी बनाया. देश के पीएम पर इस तरह के निगेटिव कमेंट देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut अपने आप को रोक नहीं पाईं और ट्रोलर्स की क्लास लगाना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
Kangana Ranaut ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी पर पीएम मोदी को सपोर्ट करते हुए पोस्ट लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा, “आंसू चाहे असली थे या नकली, आप चाहें तो उनका टियर डिटेक्टर टेस्ट करवा लो या उस भावुक इंटेलीजेंस को स्वीकार कर लो और किसी अन्य के दुखों या चिंता से स्टैमिना लेने वाला शख्स जानता है कि दर्द बर्दाश्त करने लायक नहीं होता है. अगर कोई दर्द शेयर करता है, तो वह इससे छुटकारा चाह रहा होता है.”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “ये आंसू अनजानी घटना के लिए या सोची समझी कोशिश थी…ये कैसे मायने रखता है? क्या ये मायने रखना चाहिए? कुछ लोगों को हर समाधान के लिए समस्या लगती है… प्रधानमंत्री जी मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं. जय हिंद. प्रिय भारतीय हर आशीर्वाद को समस्या मत बनाइए. अपना एटिट्यूड और विचार खुद तय करें. यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत पीएम के सपोर्ट में उतरी हैं, इससे पहले भी एक्ट्रेस को कई बार पीएम नरेन्द्र मोदी को सपोर्ट करते देखा गया है.
आपक बता दें कि एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने कुछ समय पहले ही कोरोना को मात दिया है और एक पोस्ट शेयर करते हुए Kangana ने लिखा था, ”Hello everyone, मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं कि कैसे मैंने इस वायरस को हराया लेकिन मुझे कहा गया है कि मैं इस वायरस के फैन क्लब को ऑफेंड ना करुं. हां, ये सच है कि अगर कोरोना के लिए कुछ कहा जाए तो बहुत सारे लोग नाराज हो जाते हैं. मेरे सभी चाहने वालों और शुभचिंतको कों थैंक्यू और प्यार.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें