ऐसा बहुत कम ही होता है की कंगना रनौत कैमरे के सामने आए और बिना कुछ बवाल करे निकल जाए कैमरे के सामने आते ही कुछ ऐसा बोल देती है कि सोशल मीडिया में हाईलाइट हो जाता है. इस बार भी कंगना का पारा कुछ चढ़ा हुआ नजर आया. उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि पैपराजी पर अपनी खुन्नस निकल दी और उन्हें फिर से खरी-खोटी सुना दी. कंगना ने पैपराजी को दिया ऐसा जवाब जवाब दिया है जिसे सुन कर आप भी चौंक जाएंगे.
यह पहली दफा नहीं है की कंगना पैपराजी पर बरसी हैं, इसके पहले भी वह कई लोगों पर बेवजह बरसी हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी ही हरकत की है. कंगना एयरपोर्ट में स्पॉट हुईं थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना खुद ही पैपराजी से बात करती है और कहती हैं, ‘मैं हरिद्वार जा रही हूं. आपको लग रहा होगा कि इतनी तैयार होकर कहां जा रही हूं. वैसे आपने पूछा तो नहीं पर मैंने सोचा मैं बता देती हूं कि मैं इतना सज धज के कहां जा रही हूं. मैं गंगा आरती करने जा रही हूं. कल मैं केदारनाथ जाऊंगी. बस आपकी जानकारी के लिए बता दे रही हूं.’ इसके बाद पैपराजी कहते है, हमें आपसे डर लगता है बात करने में.’ ये सुनते ही कंगना पलट जाती हैं और कहती हैं, ‘लगना ही चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो लगना ही चाहिए बिल्कुल.’ ये कहते हुए वह आगे बढ़ जाती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.
कंगना का फ्रंटवर्क
कंगना बेहद चुनिदा फिल्मे करती हैं, लेकिन जो फिल्म करती है वह बेहद खास होती है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं. यह तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है. इसके अलावा वह तेजस इमरजेंसी टीकू वेड्स शेरू और सीता में भी नजर आएंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- दो पक्षों में खूनी संघर्ष: अंधाधुंध चली गई गोलियां, 1 की मौत, 5 घायल, इस बात लेकर उपजा था विवाद
- MTNL Share Price: 16 हजार करोड़ की एसेट मोनेटाइजेशन को हरी झंडी, करीब 17% उछले शेयर, कंपनी पर 31,944 करोड़ का कर्ज
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, कलेक्टर बोले- भोपाल की तरह करेंगे जिले का डेवलपमेंट
- कौन है कातिल? मालिक के झूठे इल्जाम से दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि हमेशा के लिए खामोश हो गया अमरेंद्र, दो दिन पहले ही उत्तराखंड से लौटा था युवक
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार