
ऐसा बहुत कम ही होता है की कंगना रनौत कैमरे के सामने आए और बिना कुछ बवाल करे निकल जाए कैमरे के सामने आते ही कुछ ऐसा बोल देती है कि सोशल मीडिया में हाईलाइट हो जाता है. इस बार भी कंगना का पारा कुछ चढ़ा हुआ नजर आया. उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि पैपराजी पर अपनी खुन्नस निकल दी और उन्हें फिर से खरी-खोटी सुना दी. कंगना ने पैपराजी को दिया ऐसा जवाब जवाब दिया है जिसे सुन कर आप भी चौंक जाएंगे.

यह पहली दफा नहीं है की कंगना पैपराजी पर बरसी हैं, इसके पहले भी वह कई लोगों पर बेवजह बरसी हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसी ही हरकत की है. कंगना एयरपोर्ट में स्पॉट हुईं थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना खुद ही पैपराजी से बात करती है और कहती हैं, ‘मैं हरिद्वार जा रही हूं. आपको लग रहा होगा कि इतनी तैयार होकर कहां जा रही हूं. वैसे आपने पूछा तो नहीं पर मैंने सोचा मैं बता देती हूं कि मैं इतना सज धज के कहां जा रही हूं. मैं गंगा आरती करने जा रही हूं. कल मैं केदारनाथ जाऊंगी. बस आपकी जानकारी के लिए बता दे रही हूं.’ इसके बाद पैपराजी कहते है, हमें आपसे डर लगता है बात करने में.’ ये सुनते ही कंगना पलट जाती हैं और कहती हैं, ‘लगना ही चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो लगना ही चाहिए बिल्कुल.’ ये कहते हुए वह आगे बढ़ जाती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.
कंगना का फ्रंटवर्क
कंगना बेहद चुनिदा फिल्मे करती हैं, लेकिन जो फिल्म करती है वह बेहद खास होती है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं. यह तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है. इसके अलावा वह तेजस इमरजेंसी टीकू वेड्स शेरू और सीता में भी नजर आएंगी.







ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- उत्तराखंड को भारत सरकार ने दी प्रोत्साहन राशि, एसएनए स्पर्श सॉफ्टवेयर से केंद्र पोषित योजनाओं को समय से पहले किया ऑनबोर्ड
- CM साय के निर्देश पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को मिली 472.58 करोड़ की पुनरीक्षित स्वीकृति, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार
- CG Vidhansabha Budget Session: सीएम साय बोले, ‘जो राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी, अब सरकारी खजाने में आ रही है, पारदर्शिता के लिए ई ऑफिस लागू होगा, चेक पोस्ट बंद करने वाली है सरकार’
- खाकी के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को सुलाई थी मौत की नींद, कई केस में काट रहा था फरारी
- OMG! यूपी से आकर बिहार में बनने चले थे गुरु जी, अब खानी पड़ेगी जेल की हवा, पुलिस ने 3 शिक्षकों को किया गिरफ्तार, एक मौके से फरार