रायपुर. बच्चों का न केवल तन बल्कि उनका मन भी कोमल होता है. ऐसे कच्चे घड़े को आकार देते समय एक छूटी सी चूक उनपर ताउम्र असर डालती है, जिसका समाज पर भी असर पड़ता है. ऐसे कोमल बाल मन को बुराइयों से दूर रखने के लिए कांगेर वैली एकेडमी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी शामिल किया जा रहा है.
कांगेर वैली एकेडमी में बाल मन के जानकार वर्तमान समय में सोशल मीडिया का बच्चों पर बढ़ते असर के साथ-साथ बाल अपराध, बाल अधिकार से जुड़े कानूनों के अलावा अभिभावकों को अपने बच्चों का लालन-पालन किस तरह से करना है, इस संबंध में जागरूक कर रहे हैं. एकेडमी में इस कार्य को अंजाम दे रहे चाइल्ड एक्सपर्ट पीयूष पांडे और डॉ. दीपशिखा से लल्लूराम के दफ्तर पहुंचे..जहां दोनों बाल विषेशज्ञों ने कुछ अहम बिंदु बताएं जो आपके लिए लाभ दायक होंगे…
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=maR_y2LWx_Y[/embedyt]