दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत अपने फायर ब्रांड बयानों से अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार फिर उनका एक बयान चर्चा में है।
दरअसल, कंगना ने फिर से महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगर पालिका को निशाने पर लिया है। बीएमसी ने कंगना के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे वकील को 82 लाख रुपये का भुगतान किया था। इस पर कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पापा के पप्पू’ ने जनता के पैसे खर्च कर डाले। हाल ही में मुंबई के एक आरटीआई एक्टिविस्ट को बीएमसी ने आरटीआई का जवाब देते हुए बताया था कि कंगना के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के मामले में वकील आकांक्षा चिनॉय को चुना गया था और उन्हें 11 बार कोर्ट में पेश होने के लिए 82.5 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
बीएमसी की जानकारी के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि, ‘म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने मेरे घर में अवैध तरीके से की गई तोड़ फोड़ के लिए अब तक 82 लाख रुपए खर्च किए हैं। एक लड़की को चिढ़ाने के लिए पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए, महाराष्ट्र की यह स्थिति हो गई है, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।’ कंगना के साथ साथ भाजपा नेताओं ने भी इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार के मजे लेने शुरू कर दिये हैं।