कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र के मंत्री (कंगना रनौत की Sexy तस्वीरें देखने यहां जरूर क्लिक करें) नितिन राउत ने कहा कि कंगना रनौत एक अभिनेत्री है, उनकी बयानबाजी को महत्व देना मुनासिब नहीं. उनको हिदायत देना चाहूंगा कि अपना काम अच्छे से करें, इस पचड़े में न पड़ें. महाराष्ट्र और मुंबई ने ही उन्हें शोहरत दी. जिस माटी ने उन्हें सम्मान दिया, उस माटी का इमान रखना चाहिए.

 बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनके बंगले में ‘अवैध निर्माण’ संबंधी मुंबई नगर निकाय के नोटिस को चुनौती के लिए बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और ढहाए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया. मामले में संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने रनौत के दफ्तर को बीएमसी द्वारा तोड़ने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने इसके साथ ही कहा कि सिविल बॉडी एक्ट्रेस की याचिका का जवाब दे. रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ‘हमने तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए आज सुबह याचिका दायर की. हमने निर्माण ढहाए जाने की प्रक्रिया पर अंतरिम राहत के तौर पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया था.’