मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानावत की फिल्म मणिकर्णिका हाल ही में रिलीज़ हुई जिसे ना केवल क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिव्यू मिला बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जमकर कमाई की. फिल्म तो चर्चा में बनी ही हुई है उसी के साथ कंगना खुद भी ख़बरों में छाई हुई हैं. मणिकर्णिका के चलते कंगना और डायरेक्टर कृष के बीच पहले पंगा हुआ और बाद में उन्होंने पूरे बॉलीवुड से जंग छेड़ दी.
वैसे ये कोई नई बात नहीं है. कंगना हमेशा से ही विवादों से घिरी रहीं हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं.
कंगना की जिंदगी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. एक छोटे से शहर से आकर बॉलीवुड में अपना नाम बनाना कोई छोटी बात नहीं है. और यही वजह है जो क्वीन कंगना अब अपनी बायोपिक बनाने जा रहीं हैं. कंगना का कहना है कि फिल्म की कहानी सिनेमा से जुड़े उनके अनुभवों पर आधारित होगी.कंगना ने कहा, “मेरी कहानी रंक से राजा बनने की कहानी है, जिसमें अत्यधिक उतार-चढ़ाव हैं. यह एक महान सिनेमाई अनुभव है.”
अभिनेत्री ने कहा, “मैं वो साझा करने के लिए उत्साहित हूं, जो मेरे लिए भी अविश्वसनीय है. मेरी कहानी जादू से अधिक जादुई है.” एक करीबी सूत्र के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट के.वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी जाएगी, जिन्होंने ‘मणिकर्णिका’ लिखी थी. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी. यह पूछे जाने पर कि इसमें क्या उन लोगों के भी किरदार होंगे, जिनसे उनका मतभेद रह चुका है? इस पर उन्होंने कहा, “हम कोई भी नाम नहीं लेंगे. मकसद फिल्म के जरिए मुझे और मेरे जीवन को उसके सभी उतार-चढ़ावों के साथ पेश करना है.”