पवन राय, मंडला। कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) के सरही जोन में सुबह-सुबह पर्यटकों को ऐसा नजारा देखने को मिला जो आमतौर पर कभी देखने को नहीं मिलता। बाघ के दीदार के लिए भटक रहे पर्यटकों को अचानक कुछ ही दूरी पर बाघिन अपने चार शावकों के साथ घूमती हुई दिखी। 

पीतांबरा पीठ पहुंचे UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद बना तो ढहा देंगे

वहीं दूसरी तरफ दो और तीन के झुंड में भी बाघ दिखाई दिए। इस दौरान एक शावक कैमरा देखकर थम गया और उसे टकटकी लगाकर देखता रहा। ऐसा लग रहा था मानो वह कैमरा वालों को फोटो के लिए पोज दे रहा हो। रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जबलपुर के इंद्राणा गांव में तेंदुओं का आतंक: घर की छतों पर बैठ रहे, जानवरों को बना रहे निशाना, ग्रामीणों में दहशत

बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क अक्सर सैलानियों से गुलजार रहता है। ठंड में बाघ-बाघिन धूप लेने के लिए भी निकलते हैं, जिसकी वजह से सुबह उनके दीदार हो जाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H