Kanhaiya Kumar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में अपनी “पलायन रोको, नौकरी दो” पदयात्रा पर हैं. कन्हैया कुमार की यह पदयात्रा आज सोमवार (22 मार्च) को दरभंगा पहुंची, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कन्हैया ने कहा कि, दुनिया में जिस तरह पानी कम हो रहा है, दुनिया भर के पूंजीपतियों और कारोबारी की नजर बिहार के पानी पर है.
‘संसाधनों को लूटने के लिए बन रही सड़कें’
कन्हैया कुमार ने कहा कि, जब औद्योगिक प्रांगण का विकास होना था. तब औद्योगिकरण नहीं हुआ. अब इंडस्ट्रियल ऑटोमेटिक हो गया है. लोकल लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा. तब ये लोग छोटा-छोटा यूनिट लेकर आ रहे हैं. ताकि बिहार के पानी का दोहन किया जा सके. यहां जो बड़ी-बड़ी सड़क बन रही है हमारे आसपास. हमारे पास तो इनकम ही नहीं है, तो सड़क बना रहे हैं. किसके लिए सड़क बना रहे हैं. यहां के संसाधन को लूट कर ले जाने के लिए.
अडानी के हाथ में होगा बिहार का संसाधन
कन्हैया ने आगे कहा कि, आपको क्या लगता है? मखाना पर प्रधानमंत्री जी भाषण देकर मस्का मार के गए हैं. यहां की संसाधनों पर उद्योगपतियों की नजर है. मैं चुनाव की बात नहीं कर रहा हूं, जब चुनाव होगा इस मुद्दे पर धमक के साथ बोलेंगे. भाजपा बिहार में किसी भी प्रकार से चाहती है कि उनका मुख्यमंत्री बने. भाजपा का मुख्यमंत्री बनने का मतलब है कि बिहार का संसाधन अडानी के हाथ में होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें