सुमन शर्मा/कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद खान के समर्थन में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के बालिया बेलोन पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

सरकार बनाना आपके हाथ में है

कन्हैया कुमार ने कहा कि अब फैसला जनता के हाथ में है। उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी छुपकर की जा रही है कभी SIR के नाम पर तो कभी अलग-अलग योजनाओं के जरिए जनता को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई संविधान दिया आरक्षण का अधिकार दिया और सबको बराबरी का हक दिलाया।

अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए

कन्हैया ने कहा हर कोई अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचता है – डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनना चाहता है नेता का बेटा नेता बनना चाहता है। तो फिर जनता को भी अपने बच्चों के लिए सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लोग रोज़गार दवा और रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। महंगाई लगातार बढ़ रही है और आम आदमी की जिंदगी मुश्किल होती जा रही है।

20 साल से जो सरकार दुर्गंध मार रही है

कन्हैया ने कटाक्ष करते हुए कहा जब पानी जमा होता है तो मलेरिया फैलता है बिहार में 20 साल से एक ही सरकार है जो अब दुर्गंध मार रही है – इसे हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता अपने भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करे।

जमीन सर्वे और वक्फ बिल पर बोले कन्हैया

जमीन सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि ये सर्वे नहीं बल्कि जमीन खोजने का काम है ताकि उसे अपने दोस्तों को दिया जा सके। वक्फ बिल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके विरोध में है। उन्होंने बताया कि डॉ. जावेद साहब कमिटी के सदस्य रहे हैं कांग्रेस ने अंदर और बाहर दोनों जगह इस बिल का विरोध किया है।

20 साल का हिसाब दें, नया वादा नहीं

एनडीए के मेनिफेस्टो पर तंज कसते हुए कन्हैया ने कहा वो बताएं कि पिछले 20 साल में क्या किया? पहले उसका हिसाब दें फिर नया वादा करें। कन्हैया कुमार का यह भाषण क्षेत्र के मतदाताओं में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस को उम्मीद है कि उनके इस प्रचार से कदवा सीट पर शकील अहमद खान को बढ़त मिलेगी।