उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.
कन्हैया कुमार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. कन्हैया कुमार और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल कन्हैया कुमार के पक्ष में भी चुनाव प्रचार कर सकती हैं.
सुनीता केजरीवाल से मुलाकात को कन्हैया कुमार ने आत्मीय मुलाकात बताया. उन्होंने कहा देश में अभी तो परिस्थिति है जिस तरह से तानाशाही चल रही है किसी को भी पकड़कर बिना वजह जेल में बंद किया जा रहा हैं. इस तानाशाही के खिलाफ हम पिछले कई सालों से लड़ रहे है. तानाशाही के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं. ये लड़ाई हम सब लोग मिलकर लड़ेंगे सब बात सुनीता केजरीवाल को बताने के लिए, लोकतंत्र को बचाने के लिए हम गए थे. उन्होंने कहा कि BJP की केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को अपमानित कर रही है. जनता के द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल दिया गया है. दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी. इंडिया गठबंधन देश और संविधान बचाने के लिए देश की 543 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.
दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसोया का कांग्रेस से इस्तीफाhttps://lalluram.com/big-blow-to-congress-in-delhi-former-mla-naseeb-singh-and-neeraj-basoya-resign-from-congress/
कन्हैया कुमार कर चुके हैं केजरीवाल की तारीफ
इससे पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी कर चुके है. अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कन्हैया कुमार की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद केजरीवाल की तारीफ करने की भी आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि कन्हैया कुमार पार्टी के रुख और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के विचारों के विपरीत केजरीवाल की झूठी तारीफ कर मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं.
केजरीवाल भी कर चुके है कन्हैया कुमार की तारीफ
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए जब देशद्रोह के आरोप में कन्हैया कुमार को जेल भेजा गया था. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पीएम मोदी और अन्य विरोधियों पर हमला बोला था. जिसपर देश के कई लोगों ने कन्हैया कुमार के भाषण की प्रशंसा की थी. उनमें अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि क्या शानदार भाषण है कन्हैया का, इसके एक दिन बाद केजरीवाल ने एक और पोस्ट की थी उसमें लिखा था मैंने कई बार बोला था -“मोदी जी, स्टूडेंट्स से पंगे मत लो, पीएम मोदी नहीं माने.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक