Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. बिहार में इस बार कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, जिसे लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेश में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर पहुंची ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा

कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ आज शनिवार (22 मार्च) को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंची है, जहां वे आज शहर के अलग-अलग जगहों पर पैदल यात्रा करेंगे और शहर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर युवाओं को संबोधित करेंगे. मुजफ्फरपुर में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष समेत कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी ने कन्हैया कुमार की इस पदयात्रा के लिए जमकर तैयारी की है.

युवाओं को संबोधित करेंगे कन्हैया कुमार

यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सहयोग से कन्हैया कुमार बिहार के अलग-अलग जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. आज उनकी शहर में पदयात्रा है. सुबह 8 बजे दादर कोल्हुआ से इस यात्रा की शुरुआत होगी, जो जीरोमाइल पहुंचेगी.

जहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. फिर इसके बाद यहां से टावर होते हुए यात्रा शहीद खुदीराम बोस के स्मारक स्थल पर पहुंचेगी. यहां भी माल्यार्पण कर कन्हैया कुमार युवाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी.

ये भी पढ़ें- ‘जी हां मैं हूं खलनायक’, बिहार दिवस के मौके पर राजद का पोस्टर वार, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात