नई दिल्ली. महागठबंधन की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद अब जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार बेगुसराय सीट से CPI टिकट से लोकसभा का चुनाव लडेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय से कन्हैया कुमार को अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी की जिला कमेटी ने कन्हैया कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है. बताया जा रहा है कि अब महागठबंधन से बेगूसराय सीट पर समझौते का इंतजार है.
कौन हैं कन्हैया कुमार…
बेगूसराय के रहने वाले कन्हैया कुमार के पिता एक किसान हैं, वहीं उनकी मां एक आंगनबाड़ी वर्कर हैं. इससे पहले जब कन्हैया से पूछा गया था कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया जाता है, तो वह इसे नहीं ठुकराएंगे.
फरवरी 2016 में जेएनयू छात्रसंघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार उस वक्त चर्चा में आए थे, जब जेएनयू में एक समारोह के दौरान छात्रों के एक समूह ने कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए थे. यूनिवर्सिटी की उच्च स्तरीय जांच में कन्हैया के अलावा छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को दोषी माना गया था. इसके बाद यूनिवर्सिटी पैनल ने उन पर जुर्माना भी लगाया था. हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने पैनल के फैसले को गलत ठहराया था.