कुंदन कुमार/पटना। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में पटना में निकली वोटर अधिकार यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। गांधी मैदान से शुरू हुई इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने जोरदार भाषण देते हुए बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए।
कन्हैया कुमार ने कहाबिहार की मौजूदा सरकार वोट चोरी से बनी है। यह सरकार न तो नौकरियां दे सकती है, न ही युवाओं की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है। पेपर लीक कराना इनकी पहचान बन चुकी है। देश की संपत्ति लूटकर कुछ चुनिंदा दोस्तों की तिजोरी भरने का काम किया जा रहा है। इसलिए वोट चोरी रोकना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

वोटर अधिकार की रक्षा करना देश की रक्षा करने के बराबर

कन्हैया कुमार ने लोकतंत्र और मताधिकार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा वोट ही लोकतंत्र की जड़ है। अगर वोट बचा नहीं, तो ना नौकरी मिलेगी, ना किसानों को फसल का दाम, और ना ही महिलाओं को सुरक्षा व सामाजिक न्याय मिलेगा। इसलिए वोटर अधिकार की रक्षा करना देश की रक्षा करने के बराबर है।

‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे पर विपक्ष के हमले को आगे बढ़ाते हुए कन्हैया ने चुनाव आयोग से सीधे सवाल पूछे। उन्होंने कहा चुनाव आयोग खुद कह रहा है कि 65 लाख वोटरों का नाम लिस्ट से कट गया है। हम पूछना चाहते हैं कि SIR प्रक्रिया में सिर्फ नाम काटे जाते हैं या नाम जोड़े भी जाते हैं? यह पारदर्शिता चुनाव आयोग को दिखानी चाहिए। सभा के दौरान लोगों में भारी जोश देखने को मिला। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं की मौजूदगी में जनसभा में लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही।

कन्हैया कुमार ने अपने चिर-परिचित तेवर में सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं, बल्कि झूठे वादे मिल रहे हैं। अब युवाओं को अपना अधिकार मांगना होगा, और वोट की रक्षा करनी होगी। सभा के बाद यात्रा का समापन हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान पटना शहर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए और ट्रैफिक व्यवस्था भी आंशिक रूप से प्रभावित रही।